विष्णु खारोल एक बार फिर भरेंगे सपनों की उड़ान 12 खिलाड़िया के साथ 300 km की अल्ट्रा मैराथन दौड़ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम

Like 28 Views 567
SSE NEWS NETWORK (Mandsaur) 01-04-2022 Life Style

7 अप्रैल से नजर आएंगे आलोट से रतलाम की सड़कों पर...


कोरोना काल के बाद देश की अर्थव्यवस्था पर ही नहीं बल्कि युवाओं के भविष्य पर भी ठेस पहुंची है  युवाओं को मजबूरन किसी प्राइवेट कंपनी में काम करना पड़ रहा है भारत में 75% युवा देश सेवा करने का जज्बा रखते हैं लेकिन कोरोना काल के बाद सेना में भर्ती होने का सपना टूटता नजर आ रहा है विष्णु खारोल का सपना भी सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का जज्बा रखते थे लेकिन उन्होंने देश सेवा का जज्बा कुछ अनोखे प्रकार से ही दिखा दिया मंदसौर से वाघा पंजाब तक जवानो और किसानों के सम्मान में दौड़ लगाकर व वाघा बॉर्डर पंजाब से कन्याकुमारी तक दौड़ लगाना  अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। 
वर्तमान में मध्य प्रदेश के 8 विधायकों व कैबिनेट मंत्री को 300 किलोमीटर की दौड़ लगाकर आर्मी भर्ती जल्दी निकले इसका ज्ञापन सौंपेंगे इसमें उनके साथ पूरी टीम रहेगी इस दौड़ में 10 से 12 युवा भाग लेंगे जैसे विशेष साथी राजकुमार खारोल, श्याम खारोल,कोच राकेश परमार, बंटी चंद्रवंशी, प्रीतेश खारोल, कुंदन सोनी, मंगल सिंह, दीपक सिंह, ईश्वर गुर्जर, सुनिल खारोल, मानक पाटीदार, कालु, विधायको के नाम मनोज चावला आलोट, महिदपुर सिटी बहादुर सिंह, नागदा दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम चेतन कश्यप, जावरा राजेंद्र पांडे, मंदसौर जगदीश देवड़ा, यशपाल सिंह सिसोदिया, सुवासरा हरदीप सिंह डंग, भारत माता चौक आलोट से प्रारंभ होगी अल्ट्रा मैराथन दौड़ जो कि जिन शहरों व इलाकों में होकर गुजरेंगे.


दौड़ प्रारंभ: आलोट गुलबालोद डेहरी भूतिया तालपंटा मालाखेड़ा देलवास महिदपुर रोड बरुखेड़ी दुबली महिदपुर सिटी चिंताबाद बनवाना नागदा उमरनि खाचरोद सनवासा  रतलाम नामली  जावरा भैसाना कचनारा दलोदा मंदसौर गुर्जर बढ़िया चिरमोलिया सीतामऊ खेड़ा खेजडीया बसई सुवासरा समाप्ति खारोल ने कहा की अगर इनको ज्ञापन देने के बाद भी अगर आर्मी भर्ती नहीं निकलती है तो अगली दौड़ आलोट से दिल्ली तक रहेगी रक्षा मंत्रालय तक