विश्व में सुख शांति और समृद्धि तथा कोरोना निवारणार्थ पदमपुरा में हुए अनुष्ठान

Like 30 Views 311
Vinod Sawla (Jaipur) 09-01-2022 Regional



48 दीपकों से भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान एवं 108 दीपकों से भगवान पदमप्रभू की महाआरती


जयपुर – विश्व में सुख, शांति और समृद्धि की कामना तथा कोरोना निवारणार्थ श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा बाड़ा में 48 दीपकों द्वारा ऋद्धि मंत्रो से युक्त संगीतमय भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान के बाद 108 दीपकों से भगवान पदमप्रभू की महाआरती की गई।
प्रबन्धकारिणी समिति के अध्यक्ष सुधीर जैन एवं मानद् मंत्री हेमन्त सोगाणी ने बताया कि आचार्य शशांक सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्ति भूषण माताजी के आशीर्वाद से आयोजित इस कार्यक्रम में सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था के बैनर तले गायक सुभाष बज,संजय रायजादा, गौरव जैन कुचामन,डॉ सीमा दफ्तरी, साक्षी जैन, प्रियंका जैन व रिया गोधा के गायन के साथ मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्जवलन कर भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान किया गया। समापन पर भगवान पदमप्रभू एवं पंचपरमेष्ठी की 108 दीपकों से संगीतमय आरती की गई। इस मौके पर सुरेश काला, सुरेन्द्र पाण्ड्या, राज कुमार कोठ्यारी, विनोद जैन ‘कोटखावदा’, राकेश गोधा, धीरज पाटनी, संजय काला, मैना गंगवाल, दीपिका जैन ‘कोटखावदा’ सहित कई गणमान्य श्रेष्ठीजन उपस्थित थे। संचालन ब्रह्मचारी चीकू भैय्या ने किया। आयोजन में कोरोना गाइडलाइन व दिशानिर्देशों की पालना की गई ।