नीमच : श्रीमान पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में दिनांक 4 मई से 31 मई, 1 माह तक जिला पुलिस नीमच द्वारा पुलिस परिवार के लिए समर कैंप का आयोजन पुलिस लाईन में किया जा रहा है। जिसके नोडल अधिकारी रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया और सहायक नोडल अधिकारी सूबेदार सुरेश सिसोदिया को नियुक्त किया गया है।इस कैंप में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, जुंबा, मेहंदी, जूडो, ड्राइंग, पेंटिंग के साथ साथ बच्चों के लिए विशेष ब्राइटर माइंड्स कोर्स चलाया जाएगा। सभी गेम्स और इवेंट्स की ट्रेनिंग के लिए ट्रेनर्स ईश्वर पाटीदार, योगेश परते, महेश भाटी, कमल अहीर, अश्विनी वर्मा, धापू जाट को आमंत्रित किया गया हैं। जो प्रतिदिन बच्चों को ट्रेनिंग देंगे। शुभारंभ के इस अवसर पर डीएसपी निकिता सिंह, निरी रेडियो मनीष गेहलोत, सूबेदार सुरेश सिसोदिया, प्रणव तिवारी, महेंद्र सिंह तोमर, अशोक जाट, दीपक पटेल और सभी पुलिस परिवार व बच्चे उपस्थित थे।
|