श्री प्रकाश जी मानव निर्भिक निडर स्वतंत्र विचार के धनी थे।

Like 4 Views 59
Hemant Gupta (Neemuch) 23-05-2024 Regional

कुकड़ेश्वर : नगर के पत्रकार जगत ने ज़िले के पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ एवं प्रेरणा दाता नई विधा के संस्थापक श्री प्रकाश जी मानव के देवलोक गमन पर कुकड़ेश्वर के समस्त पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर नगर पत्रकार संघ के  ने बताया कि नई विधा परिवार के संस्थापक श्री प्रकाश जी मानव के देवलोक गमन का समाचार सुनकर गहरा दुःख होने के साथ शोक मय हो गया। आदरणीय बाबूजी द्वारा विगत 55 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते हुए आपने नई विधा को विषम परिस्थितियों में भी संभाले रखा आप आप निर्भीक निडर स्वतंत्र विचार के धनी थे अपने क्षेत्र की समस्याओं को समय-समय पर उठाते रहे और शासन के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को हल करने में आपने भरसक प्रयत्न किया। नगर पत्रकार संघ कुकड़ेश्वर के सतीश खाबिया, मनोज खाबिया, विनोद पोरवाल एल आई सी, प्रकाश एस जैन,भगवती प्रसाद सोनी, दशरथ नागदा, नरेंद्र चौधरी, हर्षित माहेश्वरी एवं राजु पटेल,राजु माली, रामचंद्र गंगवाल व समस्त सदस्यों द्वारा आदरणीय बाबूजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रादेशिक