11 मई की शाम 6 बजे से समस्त मदिरा दुकानें बंद रहेगी

Like 6 Views 64
SSE NEWS NETWORK (Mandsaur) 10-05-2024 Regional

मंदसौर : जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि, लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिये मतदान 13 मई को सम्पन्न होगा। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य शासन के आदेशानुसार कलेक्टर जिला मंदसौर द्वारा मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व अर्थात दिनांक 11.05.2024 को सांय 06:00 बजे से दिनांक 13.05.2024 को मतदान समाप्ति तक के लिए शुष्क दिवस घोषित किया जाकर जिले समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम, एफ.एल.-2 बार, एफ.एल.-3 बार, एफ.एल.-2 (कक) बार, एम्बी वाईन शॉप, स्टोरेज मद्य भाण्डागार बंद रखा जाना आदेशित किया गया है।

अतः लोकसभा निर्वाचन के मतदान हेतु दिनांक 11.05.2024 को सांय 06:00 बजे से जिले की समस्त मदिरा दुकानें बंद रहेगी एवं शुष्क दिवस रहेगा। आबकारी विभाग द्वारा उक्त आदेश का सख्ती से पालन करवाया जावेगा एवं अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

रिपोर्ट : कन्हैयालाल सोलंकी 

प्रादेशिक