कैब ड्राइवर ने परिवार के साथ की बदसलूकी

Like 2 Views 38
Hemant Gupta (Neemuch) 23-04-2024 Regional

इंदौर जिले के कनाड़िया बायपास में एक कैब ड्राइवर द्वारा महाराष्ट्र के व्यापारी परिवार के साथ चलती कार में बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। कैब ड्राइवर की बदसलूकी के कारण व्यापारी परिवार की एक 13 साल की बच्ची डिपे्रेशन में आ गई। पीड़ित व्यापारी के अनुसार जब उन्होेने होटल जाने के लिये एक ओला बुक की। कैब में बैठने के बाद जब ड्राइवर को एसी चालू करने का कहा तो वह परिवार के सदस्य के साथ बदसलूकी से बात करने लगा और अपशब्द बोलकर धमकाने लगा। कैब में सवार युवक की पत्नी ने चलती कार का दरवाजा खोलकर लोगों से मदद मांगी, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। जब कैब बाइक से टकराई तो ड्राइवर ने कार की स्थिति देखने के लिये अंधेरे में ले जाकर कार रोक दी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर,  इंदौर  से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

प्रादेशिक