सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना : कलेक्टर

Like 2 Views 228
Kamlesh Sharma (Mandsaur) 23-04-2024 Regional

ग्राम झारड़ा में चुनावी चौपाल कर कलेक्टर ने मतदाताओं को जागरूक किया

मंदसौर। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ग्राम झारड़ा में रात्रि चुनावी चौपाल आयोजित कर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री यादव ने बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं एवं नए युवा मतदाताओं का स्वागत किया। बुजुर्ग मतदाताओं से कलेक्टर श्री यादव ने संवाद भी किया तथा बुजुर्ग मतदाताओं ने भी कहा कि हम 13 मई के दिन मतदान अवश्य करेंगे। मतदान करना हम सभी को अच्छा लगता है, अब मतदान के दिन मतदाताओं को हर तरह-तरह की सुविधा मिलती है। यहां तक की बुजुर्ग मतदाताओं को भी हम वोटिंग की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसलिए अब मतदान करना बहुत आसान है। इस दौरान कलेक्टर ने लोकतंत्र की वाटिका का निरीक्षण किया तथा वहां पर लगे हुए पौधों को देखा। कलेक्टर ने लोकतंत्र की वाटिका की प्रशंसा भी की और कहा कि इस वाटिका में तरह-तरह के अच्छे पौधे लगाए और उनकी देखभाल करें। वहां उपस्थित मतदाता से कहा कि 13 मई के दिन अगर बच्चे बाहर पढ़ने के लिए गए हैं, जवान बाहर कमाने के लिए गए हैं, तो मतदान के दिन उन सभी को अवश्य बुलाए। वे भी लोकतंत्र के हिस्से में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।

रिपोर्ट - कमलेश शर्मा 

प्रादेशिक