भक्तिमय भजनों से गूंजायमान हुआ नाहरगढ़ नगर

Like 3 Views 388
Himmat Jain (Mandsaur) 19-04-2024 Devotional

नाहरगढ - (हिम्मत जैन) भक्तिमय भजनों से गूंजायमान हुआ नाहरगढ़ नगर
 नगर में हुआ प्रभात फेरियो का समागम
 अलग अलग गांवो से आए प्रभात फेरी के भक्तो का हुआ स्वागत सम्मान
नगर में 2 वर्ष पूर्व शुरू हुई प्रभात फेरी को दो पूर्ण होने पर वार्षिक उत्सव मनाते हुए आस पास के गाओ से आई  प्रभात फेरियां जो नरसिंह मंदिर  खाकिबाग से दोपहर 12:30 बजे प्रभात फेरियों का चल समारोह निकला जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस खाकीबाग नरसिंह मंदिर पहुंची चल समारोह का नगर में जगह जगह कई सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया प्रभात फेरियां भजन करते हुए नगर भ्रमण कर भक्ति में लीन हुए चल समारोह वापिस मंदिर पहुंचा जहां बाहर से आई प्रभात फेरियों में आए भक्तो का पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान  पंडित भाईजी दशरथ शर्मा एवं पंडित सुनील शर्मा ने किया   कथा वाचक पंडित दशरथ शर्मा भाईजी एवं पंडित सुनील शर्मा द्वारा सभी भक्तो को आशीर्वचन दिए  पंडित सुनील शर्मा ने अपने प्रवचन में कहा की भोजन से हमारा शरीर स्वस्थ होता है ऐसे ही भजन से हमारी आत्मा स्वस्थ होती है 
पहले लोग आपस में मिलते थे तो आर्थिक उन्नति के बारे में बात करते थे और आज की ये स्थिति ये है की लोग आध्यात्मिक उन्नति के बारे मे बाते करते है आज का समय अध्यात्म की ओर ज्यादा भाग रहा है आध्यात्म ऊर्जा को बढ़ाने के लिए भजन भक्ति आवश्यक है
पंडित दशरथ शर्मा भाईजी ने कहा की  संकल्प ऐसा होना चाहिए जो पूरा हो सके सूर्योदय से पहले  नगर में निकलने वाली प्रभात फेरियो का खुद सूर्य भगवान दर्शन करते है भजनो के प्रभाव से विचारों में तेज की उत्पत्ति होने लगती है  कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश राठौर ने किया इसके पश्चात भोजन प्रसादी हुई