विश्व शांति और खुशहाली को लेकर खेड़ा देवी के दरबार में अष्टमी का हवन व महाआरती हुई

Like 4 Views 219
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 17-04-2024 Devotional

कुकडेश्वर : नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर पर नौ दिवसीय नवरात्रि अनुष्ठान के साथ अष्टमी की रात्रि को विश्व शांति और खुशहाली के साथ रोग निवारण सुखी समृध्दि दायक हवन पंडित कैलाश उपाध्याय रतनपुरा द्वारा करवाया व नित्य सेवा में पुजारी योगेश नाथ व भक्त रिध्दी वर्धन,वैभव सेवा में साथ रहें।माता रानी का अति प्राचीन और चमत्कारी स्थल होकर दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली महामाया के दरबार में एकम से घट स्थापना जुवारा रोपण कलश स्थापना खड़क स्थापना व अखण्ड ज्योत प्रज्वलित हो कर नित्य पुजा अर्चना की जा रही माता रानी के यहां बाड़ी के संकेत अनुसार जमाना अच्छा रहेगा एवं इस बार भरपुर बारिश के योग बन रहे हैं वहीं वैशाख में अत्यधिक गर्मी पड़ेगी जिससे बिमारी भी बढ़ेगी जेठ में महा मारी फैलेंगी खेड़ा देव पुजन व हनुमान जी और भैरव पुजन से शांति मिलेगी वहीं प्रति माह मौसम बदलता रहेगा मई जून में मावठा ओले गिरने और आंधी तूफान चलेगी जेठ में दोगडा होगा इस बार सभी फसलें अच्छी होगी और अच्छी वर्षा के साथ क्षैत्र में खुशहाली रहेगी जुन से मंहगाई बडेगी गर्मी दुर्घटना होगी सभी धर्म पर रहें। बाड़ी अनुसार लगाते अषाण की पांचम,सातम, ग्यारस को प्रथम बोवनी होगी। माता रानी के यहां पर हवन पश्चात महाआरती व बाड़ी विर्सजन कर रात्रि में मंदिर शुध्दिकरण व चोला श्रृंगार के साथ ही नवमी 17 अप्रैल बुधवार को प्रातः 6 बजे पुजा अर्चना व महा आरती कर 7 बजे कन्या पुजन व भोज के साथ नवरात्रि का समापन हुआ।


रिपोर्ट : मनोज खाबिया