आईपीएल का अकेला खिलाड़ी जिसके नाम हैं 100+ विकेट, 1000+ रन, 100 कैच, क्या आप जानते हैं नाम, धोनी से खास रिश्ता

Like 6 Views 70
SSE NEWS NETWORK (Mandsaur) 09-04-2024 Sports

आईपीएल 2024 का 22वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच सोमवार को एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. रवींद्र जडेजा को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने केकेआर के खिलाफ 3 विकेट झटके और एक कैच भी लिया. रवींद्र जडेजा ने केकेआर के खिलाफ 3 विकेट झटके और एक कैच भी लिया. 
इंडियन प्रीमियर लीग में रवींद्र जडेजा ने 8 अप्रैल को ऐसी उपलब्धि अपने नाम की, जो 17 साल के इसके इतिहास में कोई और खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं, 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं और 100 कैच भी लपके हैं. जडेजा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सोमवार को अपना 100वां कैच लपका.

आईपीएल 2024 का 22वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच सोमवार को एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. केकेआर की टीम इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. सीएसके ने इसके जवाब में 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया. रवींद्र जडेजा को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रिपोर्ट : कन्हैयालाल सोलंकी 

प्रादेशिक