राज्य स्तरीय खेलो इंडिया वूमेन्स लीग में भीलवाड़ा की बेटियों ने जीते 14 गोल्ड एक ब्रांज मेडल।

Like 3 Views 35
SSE NEWS NETWORK (Bhilwara) 12-02-2024 Regional

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा सीकर के पलसाना में 10 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय ऑस्टेडू अखाडा वूमेंस लिंग में भीलवाड़ा की बेटियों ने शिव कला में 12 गोल्ड मर्दानी कला में 2 गोल्ड व हस्तकला में 1 ब्रांज मेडल जीता।
ऑस्टेडू अखाड़ा एसोसिएशन भीलवाड़ा के जिला प्रवक्ता रतनलाल आचार्य ने बताया कि मर्दानी कला में चंदा विश्नोई व रानू बिश्नोई ने गोल्ड जीता। शिव कला में टम्मा माली, शिवानी माली, राखी माली, लाडू रेबारी, सीमा रेबारी, शिक्षिता रेबारी ,मीरा रेबारी ,चंचल रेबारी, लक्ष्मी रेबारी, पूजा गाडरी, संगीता जाट, नेहा चौधरी ने गोल्ड मेडल  तथा हस्तकला मे रानी बिश्नोई ने ब्रांज मेडल जीता । उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के साथ कोच गिरिराज विश्नोई एवं मैनेजर दीपेश बिश्नोई पलसाना प्रतियोगिता में भाग लिया।
टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन के बाद भीलवाड़ा पहुंचने पर जिला एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार बिश्नोई जिला सचिव पहलवान श्रवण बिश्नोई सह सचिव जगदीश राजोरा जिला प्रवक्ता रतनलाल आचार्य, सहित सभी पदाधिकारीयों ने टीम का जोरदार स्वागत किया व उज्जवल भविष्य की कामना की।


रिपोर्ट : राजकुमार गोयल

प्रादेशिक