पौष दशमी पर श्री कराड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ पर लगा मेला

Like 5 Views 291
Vinod Sawla (Chittaur) 07-01-2024 Regional


भुपाल सागर। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर प्रभु श्री पार्श्वनाथ भगवान का जन्म कल्याण महोत्सव 6 जनवरी 2024 पौष दशमी को हर्षोल्लाह भक्ति भावपूर्ण मनाया गया अति प्राचीन जैन तीर्थ स्थल श्री कराड़ा पार्श्वनाथ पर प्रति वर्ष अनुसार पोष दशमी पर मेले का आयोजन हुआ जहां पर हजारों की तादाद में जैन अनुयाई पहुंचे। भगवान श्री पार्श्वनाथ प्रभु के जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर तेलों की भव्य आराधना की गई जन्म कल्याण महोत्सव पर बैंड बाजों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से प्रभु श्री भगवान पार्श्वनाथ दादा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई श्री कराड़ा पार्श्वनाथ भगवान के मंदिर की सुगंधित गुलाब- गेंदा के फूलों से आकर्षक सजावट की गई ।सुबह से भगवान की पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगती रही वही तीन दिवसीय मेले का आयोजन हुआ भारत भर के हजारों की संख्या में दूर-दराज गांवों-शहरों से जैन धर्मावलंबियों ने यहां आकर प्रभु के दर्शन पूजा की। साधार्मिक वात्सल्य का आयोजन हुआ।
विनोद सांवला हरवार