चित्तौड़गढ़/शंभूपुरा के मैस कुक लांगरी की तीन बहनों की शादी में थाना शंभूपुरा पुलिस स्टाफ द्वारा भरा गया मायरा

Like 12 Views 348
(Chittaur) 02-05-2023 Regional

(जसपाल टेलर इंटरनेशनल SSE NEWS चैनल प्रदेश मीडिया प्रभारी मंदसौर 6264817382)

विवरण_ पुलिस थाना शंभूपुरा पर मेस में खाना बनाने वाले लांगरी (कुक) राजकुमार कीर की माली हालत ठीक नहीं होने से श्री अध्यात्म गौतम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी शंभूपुरा के नेतृत्व में पुलिस थाना शंभूपुरा के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने स्वेच्छा से पहल कर सभी के द्वारा आर्थिक सहयोग कर थाना शंभूपुरा से रघुवीर सिंह एएसआई सकेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल डालचंद हेड कांस्टेबल राजेश हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार कांस्टेबल जितेंद्र कॉन्स्टेबल द्वारा श्री राजकुमार की लांगरी की तीनों बहनों की शादियों में पहुंचकर कार्यक्रम में उपस्थित रहकर मायरे की रस्म अदा की व लांगरी की तीनों बहनों को चांदी के पाइजेब राजकुमार लांगरी (कुक) को ₹41000 नगद भेंट किए प्रोग्राम में उपस्थित सभी नागरिकगणों व परिवार जनों द्वारा पुलिस का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया वर्षों से श्री राजकुमार  लांगरी पुलिस थाना शंभूपुरा में मेस में खाना बनाने का काम करता आ रहा है