पुर के किसानों के लिए खाद की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन...

Like 29 Views 271
SSE NEWS NETWORK (Bhilwara) 30-08-2022 Regional

भीलवाड़ा : उपनगर पुर में संचालित सहकारी समिति में खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने पर कृषि अधिकारी द्वारा जांच में स्टॉक से अधिक मात्रा में खाद के कट्टे गोदाम में पड़े हुए मिलने पर गोदाम सील करने की कार्यवाही की गई जिससे किसानों को खाद की समस्या का सामना करना पड़ रहा है किसानों की समस्या के समाधान हेतु राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन भीलवाड़ा ने सोमवार को रात्रि में पुर में आयोजित नगर परिषद द्वारा तीन दिवसीय मेले के समापन पर आए राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर को ज्ञापन सौंप किसानों के हितार्थ खाद की वैकल्पिक व्यवस्था की जाने की मांग तथा दोषियों  के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की 
ज्ञापन देते समय संगठन के संरक्षक रोशन महात्मा, सत्यनारायण व्यास, प्रेम बिश्नोई जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य जिला महासचिव महावीर व्यास जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी, महावीर सेन जिला सचिव भंवर जाट, गोपाल पलोड युवा जिला अध्यक्ष मुकेश सोनी सहित संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट : राजकुमार गोयल     

प्रादेशिक